हिंदू नेता को जमानत देने से बांग्लादेश अदालत का इनकार


ढाका, बांने मंगलवार को प्रमुख हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को जमानत देने से इनकार कर दिया, जिन्हें कथित राजद्रोह के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। ढाका और चटगाँव में हिंदू समुदाय के सदस्यों के विरोध प्रदर्शनें के बीच भ्रह्मचारी को जेल भेज दिया गया।

बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू संगन सम्मिलित सनातनी जोत के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ढाका में हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया था, जब वह चटगाँव जा रहे थे। उन्हें चटगाँव लाया गया। दास और 18 अन्य लोगें के खिलाफ 30 अक्तूबर को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता की शिकायत पर चटगाँव के कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।(भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
