बनें स्मार्ट खरीदार


त्यौहारी मौसम है। बाजार की रौनक अपने चरम पर है। लोग शॉपिंग भी जम कर रहे हैं। वैसे जिन लोगों को खरीदारी का शौक होता है, वे सारा साल कुछ न कुछ तो खरीदते ही रहते हैं, पर सेल के दिनों में या ऑनलाइन ऑफर मिलने पर बिना सोचे-समझे शॉपिंग कर लेते हैं। शॉपिंग करना उनका जुनून होता है। चाहे खरीदारी कपड़ों की हो, ग्रासरी, इलेक्ट्रॉनिक्स या फर्नीचर, उन्हें कुछ नया खरीदना ही होता है।
लोगों के जुनून को देखकर बड़े-बड़े ब्रांड्स भी साल में लगभग 4 माह तक सेल लगाते हैं। शॉपिंग करें, पर अपनी ज़रूरत और जेब को देखकर करें। अगर स्मार्ट खरीदार बन कर खरीदारी करते हैं तो पछताना नहीं पड़ता और घर का सामान भी बन जाएगा। इसके लिए प्रस्तुत हैं कुछ जरूरी सुझाव –
तैयार करें सामान की लिस्ट-
खरीदारी चाहे ग्रॉसरी की हो, कपड़ों की, इलेक्ट्रॉनिक्स या फर्नीचर की, पहले घर की जरूरत के अनुसार लिस्ट तैयार करें, फिर अपनी सेविंग को मद्देनजर रख ज़रूरत अनुसार सामान खरीदें। इसी प्रकार कपड़ों का वार्डरोब खोलकर सभी कपड़ों पर नजर डाल लें। एक बार देख लें आपके पास अभी कितने ड्रेस हैं।
कौन से रंग, डिजाइन के हैं। कितने ड्रेस अभी तक आपने एक भी बार नहीं पहने हैं या कितनी ड्रेसों को आपने बहुत कम पहने हैं। फिर एक लिस्ट बना लें कि आपको किस तरह के ड्रेस चाहिए और घर के दूसरे सदस्यों के लिए क्या शॉपिंग करनी है। ये होमवर्क एक बार जरूर कर लें, शॉपिंग में जाने से पहले। फिर जब बाजार जाएँ तो फैशन अनुसार ड्रेस ही लें चाहे बच्चों के लिए हो, अपने लिए या पति के लिए।

इसी प्रकार शूज रैक भी चेक कर लिस्ट बनाएं। कौन-सी चप्पल, जूते, सैंडिल किसके लिए और कौन से रंग के लेने हैं, लिस्ट बनाएं। किराने, नमकीन, बिस्किट के लिए भी घर के स्टोरेज को चेक कर लिस्ट बनाएं। इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर भी जो खराब हो रहे हों, उन्हें भी देख लें। इन्हें खरीदते समय जरूरत के साथ-साथ जगह को भी मद्देनजर रखें। इस प्रकार आपकी खरीदारी स्मार्ट खरीदारी होगी।
बजट को भी वरीयता दें-
शॉपिंग का सबसे पहला उसूल होता है, अपने बजट को संतुलित रखते हुए खरीदारी रखना। कुछ भी खरीदने से पहले अपने बजट का ध्यान रखना जरूरी होता है। चाहे ईजी ई एमआई में सामान मिल रहा हो, पर चुकाना तो आपको ही है। इस बात का ध्यान रखें।

बजट के बाहर जाकर स्वयं को तनावग्रस्त न बनाएं। किफायत और किस्म को ध्यान में रखते हुए ही कोई भी चीज खरीदें। स्मार्ट खरीदार बनें।
ट्रायल है जरूरी-
गर रेडिमेड कपड़े ले रहे हैं तो डमी पर डले कपड़ों को फाइनल न करें। घर के जिस भी सदस्य के लिए ड्रेस, जूते ले रहे हैं। पहन कर चेक कर लें कि साइज, कलर, डिजाइन आप पर फब रहा है या नहीं। ड्रेस आदि को चेक कर लें कहीं दाग या कट न लगा हो। साड़ी खरीद रहे हैं तो उसे ड्रैप करके जरूर देख लें कि उसका फाल सही है या नहीं। दुकानदार से उसके रंग की गारंटी लिखवा लें।

सेल में खरीद रहे हैं तो शुरूआत में जाएंः-
अगर सेल में खरीदारी कर रहे हैं तो प्रारंभ के दिनों में जाकर खरीदारी करें ताकि चॉयस करना आसान रहे। शुरु के दिनों में स्टॉक पूरा रहता है, जबकि आखिरी दिनों में सारा सामान छंट जाता है।

हाँ, एक और बात, शॉपिंग के लिए प्रात के समय ही जाएं, तब भीड़ भी कम होती है और सेल्समैन आराम से प्रोडक्ट्स दिखा सकते हैं और आप ट्राई भी कर सकते हैं।
रिटर्न पॉलिसी और ऑफ्टर सेल सर्विस के बारे में जानें-
इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदते समय इस बारे में पूरी जानकारी ले लें कि सामान खरीदने के बाद उसकी सर्विसिंग किस कंपनी की कैसी है, पसंद न आने पर क्या वापिस हो सकती हैं या उसके स्थान पर कुछ और खरीद सकते हैं या नहीं आदि।

कंपनियों की और दुकानदारों की रिटर्न पॉलिसियाँ अलग होती हैं। उसकी जानकारी रखना आपको स्मार्ट खरीदार बना सकता है।
अंत में बिल लेना न भूलें-
वैसे तो आजकल ज्यादातार कंपनियाँ आपको बिल ईमेल में भेज देती हैं या फिर मेसेज कर देती हैं। लेकिन ध्यान रखें, कोई भी खरीदारी करें तो बिल लेना न भूलें। कभी-कभी कुछ दिनों के लिए कोई ऑफर होता है। ग़र सामान बदलना पड़े तो बिल होने पर आसानी होगी।

यह भी पढ़े: पर्दों की देखभाल हेतु विशेष टिप्स
और हाँ, शॉपिंग के बीच अपने खाने-पीने के बारे में भी पहले ही डिसाइड कर लें कि लंच और चाय-कॉफी कहाँ लेनी है। अपना स्लिंग बैग ही लेकर जाएं ताकि आपके दोनों हाथ खाली रहें और फोन व बटुआ सेफ रहे।
-सुनीता गाबा
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
