बेंगलुरु : मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या


बेंगलुरु, बेंगलुरु में सुबह 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई है और वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ चुका था। पुलिस ने इस घटना में किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना से इनकार किया है।
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र : बुजुर्ग ने तीसरी मंजिल से लगाई छल्लांग

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि व्यक्ति ने जी टी मॉल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। परिवार के सदस्यों के अनुसार सागर को मनोवैज्ञानिक समस्याएं थीं और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने बताया कि वह अविवाहित और बेरोजगार था। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
