भारत गौरव सौभाग्यमती माताजी ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित

हैदराबाद, श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, केसरबाग, आगापुरा में चातुर्मास हेतु विराजित भारत गौरव, गणिनी आर्यिका 105 सौभाग्यमती माताजी ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम माताजी का पूजन हुआ। तत्पश्चात विविध महिला मंडलों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गयीं। चातुर्मास कलशों के पुण्यार्जक परिवारों एवं भारत के विभिन्न शहरों से पधारे अतिथियों का संस्था एवं समाज द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।

सौभाग्यमतजी माताजी को पिच्छी भेंट करने का सौभाग्य जयचंदलाल नवीन आदेश सेठी परिवार को, आर्यिका श्री 108 शिक्षामती माजाजी को पिच्छी भेंट करने का सौभाग्य नेमीचंद सुरेश सुशील पीयूष बड़जात्या परिवार को एवं क्षुल्लिका श्री 105 समक्षमती माताजी को पिच्छी भेंट करने का सौभाग्य धन्नालाल मांगीलाल कासलीवाल परिवार को प्राप्त हुआ।
सौभाग्यमती माताजी ने अपनी पुरानी पिच्छी जयचंदलाल नवीन आदेश सेठी परिवार को, शिक्षामती माताजी ने अपनी पुरानी पिच्छी सुवालाल सुमेरचंद मनीष सुमित आशीष पांड्या परिवार को एवं समक्षमती माताजी ने अपनी पुरानी पिच्छी सरोज पदम कुमार काला परिवार को प्रदान की। इसी के साथ पंडाल में उपस्थित उपरोक्त पिच्छी प्रदान करने वाले एवं पुरानी पिच्छी प्राप्त करने वाले परिवारों की अनुमोदना की गई।

यह भी पढ़ें… हैदराबाद में तेलंगाना आंध्र प्रादेशिक माहेश्वरी सभा ने उत्सव से मनाया दीपावली स्नेह मिलन
भक्तों की सहभागिता से कार्यक्रम हुआ सफल
माताजी के पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य बाबूलाल अशोक सुनील संजय पहाड़े परिवार को, शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य हुलासचंद सुशील अनिल विजय बाकलीवाल परिवार को एवं माताजी को वस्त्र भेंट करने का सौभाग्य लूणकरण महिपाल सुरेश काला परिवार को प्राप्त हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन छतरपुर, मध्य-प्रदेश के ब्रह्मचारी पंकज भैय्या एवं युवा विधानाचार्य अभिषेक भैया ने किया। सभी के लिए सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया।
अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेश कुमार काला, उपाध्यक्ष अनिल पाटोदी, उपाध्यक्ष जम्बू कुमार सोगानी, मंत्री विनोद बज, कोषाध्यक्ष संजीव कासलीवाल, सह-मंत्री पंकज छाबड़ा, धर्म प्रभावना प्रचारक प्रमोद पहाड़े (भैया), सह-कोषाध्यक्ष महावीर चांदुवाड़, संगठन मंत्री अनिल राठी, कार्यकारिणी पवन पांड्या, प्रवीण पांड्या, सत्येंद्र जैन, रमेश काला, सुभाष लोहाड़े, अनिल बाकलीवाल, अशोक पहाड़े, सुरेन्द्र ठोलिया, सुनील पहाड़े, राजेश पहाड़े, राजेश पाटनी, सुमेरमल ठोलिया, पवन काला, अरुण कठनेरा, ललित ठोलिया, सुभाष पांड्या, आशीष पांड्या, सुरेशचंद बज, पीयूष बड़जात्या, सतीश काला, चेतन सेठी, जीवनलाल जैन, सचिन गोधा, संजय कासलीवाल, संजय पांड्या, सुरेन्द्र कठनेरा, अशोक छाबड़ा, गौरव हरसोला, महावीर पाटोदी, सुशीला देवी पहाड़े, सुशीला दोशी, सरला पहाड़े, अल्का पहाड़े, आशा पहाड़े, शांता पहाड़े, गुणमाला काला, छाया लोहाड़े, कमला पांड्या, प्रेमलता गोधा, गरिमा पहाड़े, ममता बड़जात्या, रेणुका पहाड़े, नीता पांड्या, कोमल चांदुवाड़, अश्विनी जैन, रोहिणी जैन, संध्या जैन, इंद्रपुरी महिला मंडल, गुरु माँ सौभाग्यमती महिला मंडल की सदस्याएँ एवं बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




