भुवनेश्वर : कोत्तवलसा-किरंदुल रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

Ad

भुवनेश्वर, आंध्र प्रदेश के कोत्तवलसा-किरन्दुल (केके) रेलमार्ग पर त्याडा और चिमिडिपल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा पटरी पर बड़ा पत्थर पटरी पर आ जाने से हुआ। पूर्वी तटीय रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह तड़के चार बजे हुई जब विशाखापत्तनम जाने वाली मालगाड़ी बचेली से आ रही थी।

यह भी पढ़े: पाकिस्तान : विस्फोट से जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई घायल

Ad

अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस घटना में इंजन के दो एक्सल पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है एवं शाम तक रेल सेवाएं सामान्य हो जाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम-किरंदुल सवारी गाड़ी दोनों तरफ से रद्द कर दी गई है। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button