बिहार चुनाव मोदी सरकार के ‘भ्रष्ट शासन’ के अंत की शुरुआत होंगे : खड़गे

Ad

पटना,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने “वोट चोरी” समेत कई अहम मुद्दों को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा और दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा और यहीं से नरेंद्र मोदी सरकार के “भ्रष्ट शासन” की उलटी गिनती और अंत की शुरुआत होगी। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मोदी सरकार के “भ्रष्ट शासन” के अंत की शुरुआत साबित होंगे।

भाजपा पर सीधा वार, मोदी सरकार पर लगाए आरोप

खड़गे ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि मतदाता सूची से छेड़छाड़ की जा रही है और यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी का मतलब दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के अधिकार छीनना है। खड़गे ने यह भी कहा कि देश बेरोज़गारी, आर्थिक मंदी, सामाजिक ध्रुवीकरण और संवैधानिक संस्थाओं के कमजोर होने जैसी समस्याओं से जूझ रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी मोदी पर कटाक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा और कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की समस्याएं उनकी कूटनीतिक विफलताओं का परिणाम हैं। उन्होंने नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतरने की बड़ी वजह बताया।

Ad

बिहार चुनाव को बताया निर्णायक

खड़गे ने दावा किया कि बिहार की 80% आबादी ओबीसी, ईबीसी और एससी/एसटी वर्ग से आती है, जो जाति जनगणना और आरक्षण में पारदर्शिता की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुशासन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव को “देश और बिहार के लिए मील का पत्थर” बताते हुए कहा कि यह चुनाव मोदी सरकार के “अंत की शुरुआत” होगा।

कांग्रेस की रणनीति पर मंथन

बैठक में खड़गे के साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कोषाध्यक्ष अजय माकन, महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, सचिन पायलट और बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। स्वतंत्रता के बाद पहली बार बिहार में हुई इस कांग्रेस कार्यसमिति बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति और भाजपा के खिलाफ अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक से पहले खड़गे ने कांग्रेस राज्य मुख्यालय में पार्टी का झंडा भी फहराया। नवंबर में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने इस बैठक को निर्णायक मोड़ माना है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button