बिटकॉइन ने तोड़ी अक्तूबर की जीत की परंपरा, सात साल बाद पहली बार नुकसान में रहा महीना

Ad

हैदराबाद, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने इस अक्तूबर में सात साल पुरानी जीत की परंपरा तोड़ दी है। 2018 के बाद यह पहला मौका है जब बिटकॉइन को अक्तूबर महीने में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा है। अब तक अक्तूबर को क्रिप्टो निवेशकों के लिए ‘लकी महीना’ माना जाता था, लेकिन इस बार हालात उलट गए।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितता, निवेशकों की घटती जोखिम लेने की इच्छा और अमेरिकी नीतियों में बदलाव इसके प्रमुख कारण रहे। डिजिटल मार्केट डेटा कंपनी काइको के वरिष्ठ विश्लेषक एडम मैकार्थी ने कहा कि अक्तूबर की शुरुआत में बिटकॉइन सोने और शेयर बाजार के साथ ऊँचाई पर था, लेकिन जैसे ही बाजार में अनिश्चितता बढ़ी, निवेशकों ने बिटकॉइन में दोबारा भरोसा नहीं जताया।

अक्तूबर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ और महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण की धमकी देने के बाद इतिहास की सबसे बड़ी क्रिप्टो लिक्विडेशन देखने को मिली। 10-11 अक्तूबर के दौरान बिटकॉइन की कीमत 1,04,782.88 डॉलर तक गिर गई, जबकि कुछ दिन पहले ही इसने 1,26,000 डॉलर का नया रिकॉर्ड बनाया था।

यह भी पढ़ें… एनविडिया दक्षिण कोरिया को देगी 2.6 लाख से अधिक ब्लैकवेल एआई चिप्स

Ad

बिटकॉइन में उतार के बाद भी सालाना बढ़त बरकरार

मैकार्थी ने कहा कि 10 अक्तूबर की भारी गिरावट ने निवेशकों को याद दिलाया कि यह बाजार बहुत सीमित है — बिटकॉइन और एथेर जैसी प्रमुख मुद्राएँ भी 15 से 20 मिनट में 10 प्रतिशत तक गिर सकती हैं। महीने के अंत तक निवेशकों में फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति को लेकर असमंजस बना रहा, वहीं अमेरिका में सरकारी डेटा रुकने से भी बाजार में डर बढ़ा। जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डाइमोन ने इस महीने चेतावनी दी थी कि अगले छह महीने से दो वर्षों में अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।

विंटरम्यूट ट्रेडिंग फर्म के प्रमुख जेक ऑस्ट्रोवस्किस के अनुसार, इतिहास की सबसे बड़ी लिक्विडेशन के बाद निवेशक अभी भी सतर्क हैं। सिस्टम में अभी भी कुछ कमजोरियाँ बनी हुई हैं जिनके असर से बाजार उबर नहीं पाया है।

हालाँकि, अक्तूबर की गिरावट के बावजूद बिटकॉइन इस साल अब तक 16 प्रतिशत से अधिक की बढ़त पर बना हुआ है। ट्रंप द्वारा डिजिटल संपत्तियों को समर्थन दिए जाने और कई मुकदमों को रद्द करने से इस वर्ष क्रिप्टो बाजार को समग्र रूप से बढ़ावा मिला है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button