इस्तीफा देकर केंद्र पर दबाव डालें भाजपा के सांसद : कविता

Ad

हैदराबाद, तेलंगाना जागृति की संस्थापक व विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता ने पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर किए गए बंद में सत्तारूढ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा समर्थन करने पर दोनों राष्ट्रीय दलों की आलोचना की और कहा कि फर्जी जीओ 9 जारी करने वाली कांग्रेस और बीसी बिल को केंद्र में मंजूरी देने के बजाए लंबित रखने वाली भाजपा का बंद में भाग लेना हत्यारों द्वारा खुद आकर श्रद्धांजलि देने जैसा है।

बीसी जेएसी के किए बंद में तेलंगाना जागृति व युनाइटेड फूले फ्रंट द्वारा खैरताबाद चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर बंद में भाग लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए एमएलसी कविता ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अल्पमत में है। ऐसे में तेलंगाना भाजपा के सभी 8 सांसद यदि पदों से त्यागपत्र देकर केंद्र में राजनीतिक संकट पैदा करेंगे तो तुरंत ही बीसी बिल मंजूरी लेकर खुद चलकर तेलंगाना आएगा।

कविता ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण हासिल करने के लिए तेलंगाना की तर्ज पर आंदोलन की आवश्यकता है जिस प्रकार तेलंगाना आंदोलन के समय कांग्रेस ने पदों को त्याग पत्र देकर केंद्र पर दबाव बनाया था। उसी प्रकार अब बीसी बिल को मंजूरी के लिए भाजपा के सभी 8 सांसद इस्तीफा देकर राजनीतिक संकट पैदा करके केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं। उन्होंने कहा कि त्याग करके ही बीसी रिजर्वेशन के लिए पहला कदम उठाया जाए।

Ad

कविता ने कहा कि यदि भाजपा उपेक्षा करेगी तो तेलंगाना जागृति सभी भाजपा जनप्रतिनिधियों के घरों का घेराव करेगी। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी का नाम लिया और कहा कि बीसी बिल के बारे में क्यों राहुल व प्रियंका मौन बैठे हुए हैं।

यह भी पढ़ें… कविता की जागृति जनम बाटा यात्रा 33 जिलों में 25 अक्तूबर से

कविता के पुत्र आदित्या की राजनीतिक एंट्री?

एमएलसी कविता के पुत्र कल्वाकुंट्ला आदित्या द्वारा बंद में भाग लेने को लेकर जब पूछा गया कि क्या पुत्र आदित्या की राजनीति में एंट्री हो रही है तो कविता ने कहा कि पुत्र की आयु कम है। अभी राजनीति में नहीं आएंगे परंतु सामाजिक जिम्मेदारी सिखाने के लिए वे साथ लेकर आई हैं। उन्होंने कहा कि बंद में भाग लेने की आदित्या ने खुद इच्छा जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की कोटरी व धर्मस्व मंत्री कोंडा सुरेखा मामले पर पूछे जाने पर बोलने से पल्ला झाड़ दिया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button