पाकिस्तान : विस्फोटों में तीन पुलिसकर्मियों की मौत

Ad

पेशावर, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर आतंक फैलाने वाली घटना सामने आई है। हांगू शहर में हुए दोहरे विस्फोटों ने इलाके में दहशत फैला दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। यह हमला सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को दो विस्फोटों में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने बताया कि विस्फोट प्रांत के हांगू शहर में हुए।

Ad

यह भी पढ़े : पुतिन के निर्देश पर रूसी परमाणु बलों का युद्धाभ्यास

अधिकारियों ने बताया कि पहला विस्फोट एक पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किया गया। ‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार हमीद ने बताया कि दूसरा विस्फोट उस समय हुआ जब कुछ पुलिसकर्मी उस स्थल की ओर जा रहे थे जहां पहला विस्फोट हुआ था। मारे गए लोगों में पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) हंगू असद जुबैर भी शामिल हैं। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button