जुबिन गर्ग के सम्मान में ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल स्थगित


गुवाहाटी, ‘ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल’ (बीवीएफएफ) के 10वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि गायक जुबिन गर्ग के निधन पर असम शोक मना रहा है। आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह फेस्टिवल चार से सात दिसंबर के बीच आयोजित होने वाला था अब इसका आयोजन 2026 में किया जाएगा।
‘जुबिन गर्ग एक संगीतकार, फिल्म निर्माता और मानवतावादी थे
फेस्टिवल की निदेशक तनुश्री हजारिका ने कहा कि गर्ग का निधन सिर्फ असम के लिए ही क्षति नहीं है बल्कि हर उस व्यक्ति की क्षति है, जिसने उनकी कला के माध्यम से अपनी लय और पहचान पाई। उन्होंने कहा, ‘जुबिन गर्ग एक संगीतकार, फिल्म निर्माता और मानवतावादी थे, जिनकी आवाज और दृष्टि ने पीढ़ियों को परिभाषित किया। वह सिर्फ एक कलाकार नहीं थे, वह एक भावना थे, जिसने पूर्वोत्तर और उससे बाहर के लोगों को एकजुट किया। उन्होंने कहा, ‘इस भूमि और इसके लोगों से जुड़े एक फेस्टिवल के रूप में जब हमारी संस्कृति का हृदय शोक में डूबा हो तो जश्न मनाना उचित नहीं लगता। इस वर्ष, हम उन्हें याद करने, चिंतन करने और उनके सम्मान में रुकते हैं।’
बीवीएफएफ का 10वां संस्करण एक मील का पत्थर साबित होगा
हजारिका ने कहा कि यह निर्णय फेस्टिवल के आंतरिक हितधारकों, सलाहकारों और कोर टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श व चर्चा के बाद लिया गया, जिनमें से सभी जुबिन को खोने के दुख को साझा करते हैं। फेस्टिवल की क्रिएटिव डायरेक्टर पल्लवी चुमकी बरुआ ने कहा, ‘हम अपने फिल्म निर्माताओं, साझेदारों और दर्शकों के प्रति उनकी समझ और बीवीएफएफ के प्रति निरंतर समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं, जो रचनात्मकता, समुदाय और हमें एक साथ लाने वाली कहानियों का जश्न मनाता है।’

महोत्सव के तकनीकी निदेशक समुज्जल कश्यप ने कहा कि बीवीएफएफ का 10वां संस्करण एक मील का पत्थर साबित होगा, लेकिन अभी यह चिंतन का समय है। (भाषा )
यह भी पढ़े–डाक विभाग 15 अक्तूबर से अमेरिका को सभी श्रेणियों की सेवा पुनः शुरू
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
