इस करवा चौथ चमकाएँ अपनी सुंदर त्वचा


आपके सबसे खूबसूरत दिखने का त्योहार आ रहा है। अपनी त्वचा को सुंदर-सलोना बनाने के के लिए ज्यादातार महिलाएँ प्रसाधन सामग्री पर खूब पैसा खर्च करती हैं और ब्यूटी पार्लर जाकर त्वचा निखारने का प्रयत्न करती रहती हैं। वैसे कुछ आसान मास्क घर पर बनाकर आप पार्लर जाने का समय और पैसा बचा सकती हैं।
लाल दाल का मास्क-
मसूर दाल को मिक्सी में पीस लें। 3 चम्मच दाल के पावडर में आधा चम्मच शहद और जरूरत अनुसार नारियल पानी मिला लें। इस पेस्ट से चेहरे पर हल्की मालिश करें। 15-20 मिनट तक छोड़ दें।

बाद में कुनकुने पानी से चेहरा धो लें। तीनों चीजें त्वचा को लाभ पहुंचाती हैं। शहद से त्वचा को पोषण, दाल से चमक मिलती है। नारियल पानी दाग धब्बे दूर करता है।
ताजे अनन्नास का मास्क-
एक चम्मच अनन्नास का जूस, उसमें एक चम्मच नारियल दूध और आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को त्वचा पर 15 से 20 मिनट लगाकर छोड़ दें। सूखने पर पानी से चेहरा धो लें। पाइनेपल से चेहरे की त्वचा में निखार आता है, टैन भी हटता है और नारियल का दूध त्वचा की रंगत साफ करता है, शहद त्वचा को पोषणता प्रदान करता है।
संतरा और नींबू-
इनके छिलकों को सुखा कर पाउडर बना कर रख लें। एक चम्मच पाउडर लेकर दही में मिक्स चेहरे और गर्दन पर लगा लें।

15-20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे के दाग धब्बे, एक्ने मार्क्स ठीक हो जाते हैं, त्वचा में निखार आता है।

बादाम मास्क-
रात में थोड़े बादाम पानी में भिगो दें। प्रात इसे पीस लें। इस पेस्ट को रात्रि में सोने से पहले त्वचा पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें।

प्रात उसे धो लें। खुश्क और नाजुक त्वचा के लिए बादाम मास्क अति उत्तम होता है।
ग्रीन टी मास्क-
3 चम्मच ग्रीन टी के पानी में नींबू का रस मिलाएं। उसमें एक चम्मच मुलतानी मिट्टी पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को चेहर, गर्दन की त्वचा पर लगाएं। सूख जाने पर धो लें।

यह भी पढ़े: घरेलू सामग्रियों से निखारें अपना सौंदर्य
इससे त्वचा के छिद्र टाइट होते हैं। लेमन जूस त्वचा की टैनिंग दूर करता है। मुलतानी मिट्टी त्वचा के तेल को कम और त्वचा को साफ करती है।
-सारिका
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
