जुबली हिल्स में मजलिस के प्रत्याशी नहीं उतारने पर भड़की बीआरएस

Ad

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) विधायक देवीरेड्डी सुधीर रेड्डी ने मजलिस प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से प्रश्न किया कि बिहार चुनाव में प्रत्याशी उतारने वाले ओवैसी ने जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में क्यों उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है?
भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में मीडिया को विधायक डॉ. संजय के साथ संबोधित करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि गत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरुद्दीन को हराने के लिए मजलिस उम्मीदवार उतारने वाले ओवैसी ने जुबली हिल्स में क्यों प्रत्याशी खड़ा नहीं किया, जनता सब समझ रही है।

देवीरेड्डी सुधीर रेड्डी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के शासन के दौरान जुबली हिल्स में किए गए विकास कार्य ओवैसी को दिखाई नहीं दे रहे हैं, तो बीआरएस कुछ नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी नवीन यादव के नामांकन में भारी रैली में राउडियों व गुंडों की भरमार रही, जिन्होंने चाकुओं व तलवारों का प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस मूकदर्शन बनी रही।

यह भी पढ़ें… मजलिस ने तय किया कांग्रेस का प्रत्याशी : किशन रेड्डी

Ad

जुबली हिल्स रैली में राउडी और चुनावी चेतावनी

देवीरेड्डी सुधीर रेड्डी ने कहा कि इस रैली के जरिए अंतरराष्ट्रीय राउडियों को एकजुट करने का श्रेय कांग्रेस पार्टी को ही जाता है। उन्होंने जुबली हिल्स की जनता से कांग्रेस को वोट देने से पहले विचार करने का आह्वान किया और कहा कि यदि नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस की रैली में इतने बड़े पैमाने पर राउडियों व आपराधिक चरित्र वाले जमा हुए हैं तो विचार करें यदि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताया गया तो क्षेत्र में क्या हाल किया जाएगा।

देवीरेड्डी सुधीर रेड्डी ने जुबली हिल्स की जनता से कहा कि वे तय करें उन्हें राउडी चाहिए या विधायक के तौर पर सौम्य स्वभाव व साफ सुथरी छवि वाली सुनीता मांगटी गोपीनाथ चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग से भी संविधान की रक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया और कहा कि सारे दृश्यों की वीडियो व फोटो सहित जानकारी आयोग को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में राउडी कल्चर को प्रोत्साहन देने वाली कांग्रेस फर्जी वोटों के सहारे जीतने के प्रयास कर रही है, जिसे रोका जाएगा।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button