पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने घरों से दूर मनाई दिवाली


नई दिल्ली, दीपावली के अवसर पर जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दीयों और मोमबत्तियों से सीमा को रोशन कर दिया। राजस्थान फ्रंटियर के तहत मरुस्थलीय क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के जवानों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी देशवासियों के लिए एकता और सुरक्षा का संदेश देते हुए दीपोत्सव का पर्व मनाया। उन्होंने सीमा की अग्रिम चौकियों पर जवानों ने दीये जलाए, मिठाइयां बांटी और सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
महिला जवानों ने उठाया सजावट का जिम्मा
BSF की महिला जवानों ने सजावट की जिम्मेदारी संभालते हुए सीमांत चौकियों को आकर्षक रोशनी से सजाया है दीपों की मृदुल ज्योति और रंगोली के सुंदर डिजाइनों से सरहद का हर चौकी द्वार मनमोहक दिखाई दे रहा है महिला जवानों ने अपने हुनर से सुंदर रंगोली उकेरी है, जिनमें ‘शुभ दीपावली’ और पारंपरिक दीपों की आकृतियां बनाई गई हैंI इससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया हैI

बीएसएफ के महिला जवानों ने रंगोली बनाकर मनाई दिवाली
हेडक्वार्टर ने भेजे दीए-पटाखे
BSF हेडक्वार्टर द्वारा भी सीमा पर तैनात जवानों के लिए दीपावली पूजन सामग्री, पटाखे, दीये और रंगोली के लिए रंग विशेष रूप से भेजे गए हैंI यह सब इसलिए ताकि सीमांत पर ड्यूटी कर रहे जवान भी अपने परिवार से दूर रहते हुए इस राष्ट्रीय पर्व की खुशियों में शामिल हो सकेंI
देश की रक्षा और पर्व की खुशी एक साथ

दीपावली के अवसर पर सीमांत चौकियों पर विशेष पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगेI जवानों का कहना है कि वे भले ही अपने परिवारों से मीलों दूर हैं, लेकिन सीमा पर देश की रक्षा करते हुए इस पर्व को मनाना उनके लिए गर्व और प्रेरणा का अवसर हैI
सरहद पर जलते दीप केवल रोशनी नहीं फैलाते, बल्कि यह संदेश भी देते हैं कि भारत के जवान हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा और परंपराओं की लौ जलाए रखते हैंI इस बार भी जैसलमेर की सीमा चौकियों पर दीपावली का पर्व उसी उल्लास और देशभक्ति के भाव से मनाया जा रहा हैI
बीएसएफ सुरक्षा देने के लिए कमिटेड है
बीएसएफ सुरक्षा देने के लिए कमिटेड है ताकि नागरिक बिना किसी डर के दिवाली मना सकें। एक बीएसएफ सदस्य ने बताया कि अपने परिवारों से दूर होने के बावजूद, वे बीएसएफ को अपना परिवार मानते हैं और साथ में दिवाली मनाते हैं, जैसे वे घर पर मनाते हैं।”
बीएसएफ ने सभी नागरिकों को दिवाली की दिल से शुभकामनाएं दीं, और फिर से कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि फोर्स बॉर्डर की चौकसी से रक्षा कर रही है। (PTI)
यह भी पढ़े– प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीशैलम में की विशेष पूजा
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
