सिकंदराबाद में भूमि विवाद के चलते व्यापारी की हत्या

हैदराबाद, उत्तरी जोन के कारखाना थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के चलते व्यापारी की नृशंस हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी सिकंदराबाद निवासी पेशे से व्यापारी दुर्गम शंकर गौड़ (65) का उसकी भू संपत्ति को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। गत 15 अक्तूबर को वह वंका रेसिडेंसी, वहाब नगर सिकंदराबाद में अपने पुत्र दुर्गम राकेश गौड़ के घर अल्कलाइन पानी का कैन लेने के लिए सुबह 8.30 बजे आया था।

कुछ देर घर पर रुकने के बाद पुत्र से पानी का कैन नीचे भेजने की बात कह कर वह चला गया। कुछ देर बाद अपार्टमेंट के वॉचमैन भरत ने राकेश गौड़ को फोन कर बताया कि अपार्टमेंट के निकट दुर्गा माता मंदिर के उसके पिता खून में लथपथ पड़े हुए हैं। जानकारी मिलने पर वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया। घायल शंकर गौड़ को पहले किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद बेहतर उपचार के लिए उसे अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान आज सुबह शंकर गौड़ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर छानबीन की।

Ad

यह भी पढ़ें… हैदराबाद में हवालाबाज़ी रैकेट का भंडाफोड़, ₹4.05 करोड़ बरामद

पुलिस को पता चला कि शंकर गौड़ का राकेश नामक व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था। गत 15 अत्तूबर को राकेश ने अपार्टमेंट के वॉचमैन भरत के सहयोग से स्कूटर पर आकर पीछे से हथौड़ी से उसके सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिये, जिस कारण शंकर गौड़ लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। पुलिस ने राकेश और भरत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया, लेकिन इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button