कुरान का पाठ पूरा करने के नाम पर नशीला पदार्थ पिलाने का मामला

Ad

हैदराबाद, पुराने शहर की डबीरपुरा पुलिस ने कुरान का पाठ पूरा करने का हवाला देकर माज़ा ड्रिंक में नींद की दवा मिलाकर आसपास के लोगों को सेवन करने और ज्वेलरी शॉप में चोरी करने की साजिश रचने के आरोप में नाबालिग समेत कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

ज्वेलरी स्टोर में चोरी की थी साजिश, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मलकपेट के सहायक पुलिस आयुक्त के. सुब्बारामी रेड्डी ने बताया किकुर्मागुड़ा के पास रहने वाले सिविल इंजीनियर सज्जाद अहमद खान (46), चंद्रायनगुट्टा के रैपिडो चालक सैयद कबीर (34) समेत एक किशोर (बाल अपराधी) को इन सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गत 14 अक्तूबर को चंचलगुड़ा में रहने वाले कुछ लोगों ने किशोर द्वारा माजा पेय का सेवन करवाने के बाद लंबी नींद आने की शिकायत की। जिसके बाद, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरों की तहत आरोपियों की पहचान कर आज सुबह मादन्नापेट, हनुमान मंदिर के निकट से गिरफ्तार किया।

माज़ा ड्रिंक में नींद की गोली मिलाकर किया परीक्षण

एसीबी ने बताया कि मामले की शिकायत 14 अक्टूबर को ख्वाजा मुजीबुद्दीन खान ने की। उसका भाई खाजा शोएबुद्दीन खान चंचलगुड़ा में मारूफ ट्रेवल्स नामक ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। शिकायत में बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति शोएब के पास आया और कुरान का पाठ पूरा होने के नाम पर माज़ा कोल्ड ड्रिंक का सेवन करवा दिया। जिसे पीने के बाद शोएब 8-9 घंटे तक गहरी नींद में चला गया।

Ad

मुजतबा ज्वेलर्स को था निशाना

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी सज्जाद अहमद खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर चंचलगुड़ा स्थित मुजतबा ज्वेलर्स में चोरी की योजना बनाई थी। इसके लिए आरोपियों ने जिमेरात बाजार से वॉल कटर, ड्रिल मशीन, हथौड़ी और अन्य औजार खरीदे और हफ़ीज़ बाबा नगर की फैमिली केयर फ़ार्मेसी से नींद की दवा भी खरीदी। उन्होंने पहले ड्रिंक में दवा मिलाकर परीक्षण किया और फिर 10 अक्टूबर को “जियो टॉवर इंस्टॉलेशन टीम” बनकर औज़ार पास के कमरे में छिपा दिए।

इसके बाद आरोपियों ने लोगों को वही ड्रिंक पिलाई, लेकिन बिजली गुल होने से चोरी की कोशिश असफल रही। बताया गया कि अहमद खान इससे पहले भी संतोष नगर, महेश्वरम, पहाड़ी शरीफ और जहीराबाद टाउन थानों में धोखाधड़ी, धमकी और ठगी के मामले दर्ज है। आरोपियों के पास से बिना नंबर प्लेट की होंडा एक्टिवा, दो सेलफोन, वॉल कटर मशीन, ड्रिल मशीन, हथौड़े, वायर कटर, टॉर्च, हेलमेट को भी जब्त किया गया। आरोपियों के पास से कुछ मात्रा में नशीला पदार्थ मिला पेय, 5 नींद की गोलियों को भी जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ेआज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button