सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया हैदराबाद में हिन्दी माह आयोजित

Ad

हैदराबाद, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया हैदराबाद में गत 14 सितंबर से 14 अक्तूबर तक हिन्दी माह मनाया गया। स्टाफ सदस्यों में राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं हिन्दी कार्यांवयन में प्रगति लाने के उद्देश्य से माह के दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में अखिल भारतीय हिन्दी गीत गायन प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर किया गया।

तत्पश्चात द्वितीय चरण की प्रतियोगिता का आंचलिक कार्यालय में आयोजन हुआ। आंचलिक कार्यालय में समस्त स्टाफ सदस्यों के लिये सामान्य ज्ञान एवं बैंकिंग विषय पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, हिन्दी पुस्तक वाचन प्रतियोगिता, हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता, तात्कालिक हिन्दी भाषण प्रतियोगिता एवं हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समस्त प्रतियोगिताओं में कार्यालय के स्टाफ सदस्यों ने प्रतिभागिता की।

अंचल प्रमुख धारा सिंग नायक की अध्यक्षता में आंचलिक कार्यालय द्वारा सभा का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्वफढत किया गया। अवसर पर उप अंचल प्रमुख एम.वी.एस. प्रसाद, क्षेत्रीय प्रमुख डी.के. बरनवाल, मुख्य आंतरिक लेखा परीक्षक सुरेश अरुमुगम, आंचलिक कार्यालय सहायक महाप्रबंधक कनक राजू, सहायक महाप्रबंधक गुलशन कुमार, सहायक महाप्रबंधक अभिजीत झा उपस्थित थे।

Ad

यह भी पढ़ें… हिन्दी महाविद्यालय भूतपूर्व विद्यार्थी संघ की बैठक आयोजित

कार्यपालकों ने प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के लिये राजभाषा विभाग के प्रति सराहना व्यक्त की एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। धारा सिंग नायक ने बैंकिंग में हिन्दी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त कर कार्य करने के अनुभवों तथा हिन्दी के महत्व को साझा किया। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से अपील की कि वह अपनी ओर से अधिक से अधिक हिन्दी में कार्य करें। समस्त कार्यक्रमों/प्रतियोगिताओं का संयोजन एवं संचालन वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा भक्ति सरकार ने किया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button