शहीद पुलिसकर्मियों की याद में सेंट्रल जोन पुलिस ने आयोजित किया ‘साइक्लोथॉन’

हैदराबाद, नगर की सेंट्रल जोन पुलिस ने पुलिस संस्मरण सप्ताह के तहत एचसीएल और हैदराबाद साइक्लिस्ट्स के सहयोग से भव्य ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य उन पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति दी।
380 साइकिल सवारों और 100 पुलिसकर्मियों ने लिया हिस्सा
आज पीपुल्स प्लाजा से साइक्लोथॉन निकलकर टोलीचौकी स्थित सात गुंबद तक निकाली गई। इस अवसर पर 380 साइकिल सवारों और 100 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक बी. शिवधर रेड्डी, पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार, सेंट्रल जोन की डीसीपी शिल्पावली ने भी भाग लिया।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जनता से कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीदों होने वाले पुलिस कर्मियों के सदा ऋणी रहने की अपील की। कार्यक्रम में गांधी नगर के सहायक पुलिस आयुक्त यादगिरी राव, खैरताबाद पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर वेंकट रेड्डी समेत एचसीएल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन के दौरान डीसीपी शिल्पावली ने बताया कि 27 अक्तूबर को हैदराबाद सिटी के सभी जोनों में ‘मेगा ब्लड डोनेशन कैंप’ आयोजित कर रक्त को थैलेसीमिया रोगियों को चढ़ाने के लिए सौंपा जाएगा।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




