करमनघाट हनुमान मंदिर में होगा छठ पूजा का आयोजन

हैदराबाद, उत्तर भारतीय नागरिक संघ द्वारा करमनघाट स्थित हनुमान मंदिर में छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। संघ के चेयरमैन एन.के. सिंह द्वारा यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार, 25 अक्तूबर को नहाय खाय का आयोजन होगा। 26 अक्तूबर को खरना प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार, 27 अक्तूबर की शाम को डूबते सूरज का अर्घ्य देने का कार्यक्रम होगा। मंगलवार, 28 अक्तूबर को सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। एन.के. सिंह ने छठ पूजा के संबंध में मंदिर की कार्यकारी अधिकारी एन. लावण्या, चेयरमैन ई. सत्यनारायण रेड्डी, निदेशक टी. किरण कुमार एवं संतोष कुमार से भेंट की। इस दौरान अमरजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे। मंदिर के पदाधिकारियों ने बताया कि छठ पूजा के लिए सभी तैयारियाँ की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें… श्री महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर में द्वार उद्घाटन संपन्न
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




