भगोड़ों की वापसी के लिए तालमेल और डेटाबेस साझा करें : सीबीआई


नई दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद ने विदेश से भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण के प्रयासों को मजबूत करने के लिए देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और निर्बाध रूप से जानकारी (डेटा) साझा करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। सीबीआई प्रमुख ने शुक्रवार को दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न राज्यों के पुलिस प्रमुखों और केंद्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
केंद्रीय एजेंसी की ओर से भगोड़ों का प्रत्यर्पण-चुनौतियां और रणनीतियां नामक विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सीबीआई के प्रवक्ता के मुताबिक सूद ने वांछित अपराधियों के खिलाफ प्रयासों में अधिक तालमेल लाने के लिए विभिन्न एजेंसियों को एक साथ आने और अपने डेटाबेस (जानकारी) साझा करने की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि दो दिवसीय सम्मेलन में होने वाले विचार-विमर्श से भविष्य की रणनीति की रूपरेखा तैयार होगी।
अमित शाह ने सीबीआई के भगोड़ों प्रत्यर्पण सम्मेलन का किया उद्घाटन
गोविंद मोहन ने कहा कि दस्तावेजीकरण में सुधार की आवश्यकता है ताकि सहायता के लिए देश के अनुरोध अंतरराष्ट्रीय कानूनी जांच का सामना कर सकें। केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि उन्होंने वांछित भगोड़ों को भारत वापस लाने के लिए गृह विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदमों और पहलों के बारे में भी विस्तार से बताया।

यह भी पढ़े: सीबीआई कार्रवाई: बीएसएफ कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिदेशक सदानंद दाते ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों, विशेष रूप से अनुपस्थिति में मुकदमे से संबंधित प्रावधानों का इस्तेमाल फरार अपराधियों के खिलाफ किया जा सकता है। सीबीआई द्वारा भगोड़ों का प्रत्यर्पण-चुनौतियां एवं रणनीतियां नामक विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया और इसका उद्घाटन बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
