पहलगाम आतंकी हमलों को लेकर साइबर ठगी


हैदराबाद, साइबर ठगी करने वाले साइबर ठग नित नए अंदाज से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। वे कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। आए दिन साइबर ठगी के नए-नए मामले प्रकाश में आ रहे हैं। इसी क्रम में साइबर ठगों ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हैदराबाद निवासी 68 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को साइबर ठगी का शिकार बनाते हुए उसके पास से 26,06,000 रुपये लूट लिए।
साइबर अपराध पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता वृद्ध नागरिक को साइबर ठगों ने व्हॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया और उसे फर्जी गिरफ्तारी के दस्तावेज व अन्य कुछ दस्तावेज भेजकर डराया-धमकाया। साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता को धमकाया कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आतंकियों को फंडिंग करने का उसके खिलाफ आरोप लगा है। उसने अपने आपको सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, पुलिस डीजीपी बताते हुए उसे डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें… शराब के नशे मेंं की दोस्त की हत्या करने वाला रेलवे पुलिस की गिरफ्त में
इस मामले से बचने के लिए उससे पैसों की माँग की। भयभीत होकर शिकायतकर्ता ने पहले 6,06,000 रुपये अपने कोटक महिन्द्रा बैंक और आरबीएल बैंक से साइबर ठगों द्वारा बताए गए बैंक खातों में स्थानांतरित किए। इसके बाद अपनी पत्नी के बैंक खाते से 20 लाख रुपये एन्ट्री जोन्स के नाम से बैंक खाते में स्थानांतरित किए। बाद में उसे पता चला कि साइबर ठगी का शिकार हो गया। इस कारण उसने साइबर अपराध पुलिस में इस घटना की शिकायत कर दी। साइबर अपराध पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
