दिल्ली : हवाई अड्डे पर 2.49 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त

Ad

नई दिल्ली, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 2.49 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि आरोपी को सोमवार को बैंकॉक से आने के बाद रोका गया।

सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जांच करने पर एक भूरे रंग के ट्रॉली बैग में छह पॉलीथीन पाउच पाए गए, जिनमें हरे रंग का मादक पदार्थ था। इस मादक पदार्थ के गांजा/मारिजुआना होने का संदेह था। इसका वजन 2495.5 ग्राम था।

Ad

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश : मादक पदार्थ तस्करों से रिश्वत, चार पुलिसकर्मी निलंबित

इसमें कहा गया है कि जब जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ का नैदानिक ​​परीक्षण किया गया तो प्रथम दृष्टया यह गांजा/मारिजुआना प्रतीत हुआ। सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि उक्त पदार्थ की कीमत 2.49 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button