दिल्ली : सीवर में उतरे सफाई कर्मी की मौत, तीन की हालत गंभीर

Ad

नई दिल्ली, दिल्ली के अशोक विहार में सीवर की सफाई के दौरान 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे अशोक विहार फेज-2 स्थित हरिहर अपार्टमेंट के पास हुई।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि सीवर की सफाई के दौरान बेहोश हुए लोगों को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी अरविंद के रूप में हुई है।

भीष्म सिंह ने बताया कि अन्य तीन लोग- कासगंज निवासी सोनू और नारायण, तथा बिहार निवासी नरेश का गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, ये सभी एक निर्माण कंपनी के लिए काम कर रहे थे, जो पिछले कई दिनों से इस इलाके में सीवर की सफाई कर रही थी। घटना के तुरंत बाद मौके पर एक फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।

Ad

यह भी पढ़े: दिल्ली के नरेला में बिल्डर के दफ्तर पर दो अज्ञात लोगों ने की गोलीबारी

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि निर्माण कंपनी के प्रबंधक को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही से मृत्यु), 289 (मशीनरी के संबंध में लापरवाही जो मानव जीवन के लिए खतरा है) और 337 (दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड में जालसाजी) तथा हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम, 2013 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button