डाक विभाग ने ईसीएचएस लाभार्थियों के लिए दवा वितरण सेवा शुरू की

Ad

नयी दिल्ली, डाक विभाग ने पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के तहत ईसीएचएस पॉलीक्लिनिकों में उपलब्ध न होने वाली दवाओं को लाभार्थियों के दरवाजे तक पहुंचाने के लिए एक विशेष सेवा शुरू की है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

पूर्व सैनिक विभाग (डीईएसडब्ल्यू) के सहयोग से शुरू की गई इस पहल के तहत ईसीएचएस पॉलीक्लिनिकों में स्थित ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) के सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से दवाओं की खरीद और पैकेजिंग की जाएगी। इस दवाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए लॉजिस्टिक और वितरण का प्रबंधन भारतीय डाक द्वारा किया जाएगा।

देश भर में 458 ईसीएचएस स्थानों का व्यापक मानचित्रण किया गया

बयान में कहा गया, ”डाक विभाग (डीओपी) ने पूर्व सैनिक विभाग (डीईएसडब्ल्यू) के सहयोग से, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत ईसीएचएस पॉलीक्लिनिकों में उपलब्ध न होने वाली दवाओं के उठाव, बुकिंग, परिवहन और दरवाजे तक पहुंचाने की सुविधा के लिए एक विशेष सेवा शुरू की है।”

Ad

इस सेवा की पहली पायलट परियोजना 31 जुलाई को दिल्ली में शुरू की गई थी, जहां इसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। बाद में हरियाणा और उत्तर प्रदेश को शामिल करते हुए एनसीआर क्षेत्र में इसका विस्तार किया गया। इस पायलट परियोजना की सफलता के बाद देश भर में 458 ईसीएचएस स्थानों का व्यापक मानचित्रण किया गया, और यह सेवा 17 अक्टूबर से पूरे देश में उपलब्ध होगी। (भाषा)

यह भी पढ़ेमतदाता सूची की फर्जी जानकारी पर सोशल मीडिया यूजर पर केस

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button