बिहार अग्रवाल संघ की मासिक बैठक में छठ पूजा की योजनाओं का विवरण

हैदराबाद, बिहार अग्रवाल संघ की मासिक बैठक होटल क्वालिटी इन, नामपल्ली में आयोजित की गई। संघ के उपाध्यक्ष संतोष टांटिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वप्रथम मानद मंत्री भीम फिटकरीवाला द्वारा पिछली कार्यकारिणी की बैठक की रिपोर्ट सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की गयी, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। तत्पश्चात छठ पूजा के आयोजन के लिए संयोजक उपाध्यक्ष संतोष टांटिया, विकास हिसारिया, विनय जैन और रमेश गोयल की प्रशंसा की गयी। भविष्य में छठ पर्व को भव्य रूप में मनाने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

मनीष फिटकरीवाला ने सरस्वती शिशु मंदिर में संघ द्वारा दिए गए योगदान की जानकारी दी, जिसे अध्यक्ष विकास केशान व सभी ने सराहा। बैठक में आगामी 16 नवंबर को दिवाली मिलन के आयोजन हेतु कार्यों का वितरण किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि बिहार अग्रवाल संघ के विद्याथियों, जिन्होंने वर्ष 2025 में कक्षा 10, कक्षा 12, ग्रैजुएट एवं पोस्ट ग्रैजुएट में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन्होंने इस वर्ष सीए और डॉक्टर की पढ़ाई पूरी की, उनका भी सम्मान किया जाएगा।

Ad

यह भी पढ़ें… पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल का 154वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर संपन्न

महिला इकाई की प्रतिनिधि सरिता जैन और दीपा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की विस्तृत रूप से जानकारी दी। हरिमोहन सराफ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अवसर पर अध्यक्ष विकास किसान, उपाध्यक्ष संतोष टांटिया, मानद मंत्री भीम फिटकरीवाला, विनय जैन, एडवोकेट सुरेश अग्रवाल, बांके बिहारी, सज्जन सर्राफ, मनीष फिटकरीवाले, वासुदेव खेतान, मधुसूदन झुनझुनवाला व अन्य उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button