रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक 19 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर

Ad

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक रक्षा साझेदारी मजबूत
नई दिल्ली रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा 19-21 मार्च 2025 तक ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा खुफिया सहयोग को गहरा करना और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना है। इस दौरान वे ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों, रक्षा विभाग के उप सचिव, राष्ट्रीय खुफिया महानिदेशक और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल (ADF) के संयुक्त संचालन प्रमुख से मुलाकात करेंगे।

संयुक्त कमान संरचना और सैन्य परंपराओं पर विशेष ध्यान
यात्रा के तहत डीजी डीआईए मुख्यालय संयुक्त संचालन कमान (HQ JOC) का दौरा करेंगे और ऑस्ट्रेलियाई भू-स्थानिक संगठन (AGO) के निदेशक से भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा, वे लोवी इंस्टीट्यूट के साथ रणनीतिक रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर वार्ता करेंगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया की साझा सैन्य परंपराओं का सम्मान करते हुए, डीजी डीआईए ऑस्ट्रेलियाई युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और ‘लास्ट पोस्ट’ समारोह में भाग लेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूती प्रदान करेगी।( PIB)

Ad

यह भी पढ़ें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button