तेलंगाना बंद को शांतिपूर्वक मनाने पुलिस महानिदेशक की अपील

Ad

हैदराबाद, तेलंगाना पुलिस महानिदेशक बी. शिवधर रेड्डी ने बी सी आरक्षण को लेकर 18 अक्तूबर को घोषित तेलंगाना बंद को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने चेताया कि बंद को लेकर किसी प्रकार से कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलो और बी.सी संघों के संयुक्त तत्वावधान में 18 अक्तूबर शनिवार को तेलंगाना बंद की घोषणा की गई और इस बंद के लिए सत्तारूढ कांग्रेस दल द्वारा भी समर्थन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान पुलिस अपना कार्य करते हुए स्थिति पर लगातार नजर रखेगी और यह सुनिश्चित करेंगी की बंद के कारण आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

Ad

इस बात के लिए भी चेताया की बंद के लिए किसी के भी साथ किसी प्रकार की कोई जोर जबरदस्ती ना की जाए। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अपनी कार्रवाई करेंगी। उन्होंने पुनःएक बार तेलंगाना बंद को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button