सोनाली नमकीन पर दिवाली धमाका सेल


हैदराबाद, आबिड्स स्थित रतन मॉल में सोनाली नमकीन में दिवाली धमाका सेलजारी है। यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में सोनाली नमकीन की संचालिका सोनाली वर्मा ने बताया कि दीपावली के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न प्रकार के उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं।
इनमें विभिन्न प्रकार कांबो गिफ्ट पैक्स, अधिक दिनों तक ताजा रहने वाले फ्रूट रोल, 13 प्रकार का खाखरा, रेवड़ी मसाला फली, चना, ब्रांडेड काजू कतली, फ्रूट बिस्किट, नमकपारा, सुवाली, मठरी, शक्करपारा तथा 30 तरह की पारंपरिक राजस्थानी नमकीन शामिल हैं। नमकीन 200 ग्राम और आधा किलो की पैकिंग में उपलब्ध हैं। सेल आगामी 22 अक्तूबर तक जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें… श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल के पदाधिकारी चयनित
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
