हैदराबाद माहेश्वरी मंडल का दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट

हैदराबाद, माहेश्वरी मंडल हैदराबाद (उत्तर), माहेश्वरी युवा समिति, माहेश्वरी महिला समिति एवं माहेश्वरी युवती समिति के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट प्रसाद कुकटपल्ली प्रशांति नगर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी बालाजी मंदिर में भव्यता से संपन्न हुआ। यहां आयोजित कार्यक्रम में सुन्दरकांड पारायण भाग्यनगर सुन्दरकांड समिति द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े : सावन की सैर: माहेश्वरी मंडल हैदराबाद उत्तर का उत्सव सम्पन्न

अवसर पर संतोष लड्डा, रामनारायण काबरा, संस्थापक ओमप्रकाश झंवर, वेदांश झंवर, मुरलीधर झंवर, जगदीश झंवर, शकुंतला झंवर, शमसुंदर तोष्णीवाल, नथमल डागा , रामगोपाल मर्दा, महेश चांडक, रामदेव बियाणी, पवन भट्टड़, दीपक सारडा, नितिन काबरा, संजय मोदानी, गिरिराज बल्दवा, ओमप्रकाश बंग, इंदिरा बजाज, स्नेहा बिनानी, अलका बल्दवा, संगीता सोमानी, संजय भारड़िया, नवल लड्डा, श्रीकांत बंग, प्रीति काबरा, बालप्रसाद लड्डा, मिश्रीलाल करवा, जयप्रकाश बजाज, अनूप बाहेती, सुमन सोनी, मयूर चांडक, कृष्णा दरक, पूनम बाहेती, ज्योति दरक, दीपक दरक, मधुसूदन धूत, लक्ष्मीकांत भक्कड़, पवन लड्डा, राजेन्द्र माहेश्वरी, पवन लोया, दीपक काबरा, गणेश सोनी, नवनीत मोहता, प्रतीक मूंदड़ा, पुरुषोत्तम सोनी, शोभा लोया, संध्या भूतड़ा, रमेश मर्दा, दिनेश चांडक, शशांक बाहेती, सरिता सोनी, सरस्वती तोष्नीवाल, सोनाली सोनी, गोपाल लोया, नितिन सोनी, राजेश सारडा, संस्कृति सोनी, भक्ति सोनी, केशव सोनी, चंद्रकांता सोनी, संदीप प्लेयर, काजल प्लेयर, संदीप प्लेयर, कीर्ति सोनी, लखन पल्लोर, लीलादेवी सोनी, गिरिराज सोनी, पवन दरक व अन्य उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




