डॉनल्ड जॉन ट्रम्प का AI वीडियो वायरल

Ad

डॉनल्ड जॉन ट्रम्प का AI वीडियो वायरल, देखकर पब्लिक बोली- ‘ये बंदा अलग ही मिट्टी का बना है I ’सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ए आई जेनरेटेड वीडियो वायरल हुआ हैI जो दर्शाता है कि ए आई किस हद तक ऐतिहासिक घटनाओं और चर्चित हस्तियों की कहानियों को जीवंत बना सकती है I ए आई वीडियो की शुरुआत 1949 के तीन साल के ट्रंप से होती हैI जो 1964 के किशोर ट्रंप में बदल जाता है जब वह न्यूयॉर्क मिलिट्री एकेडमी में पढ़ते थे इसके बाद द़ृश्य बदलता है और पांच साल बाद के ट्रंप को दिखाता हैI जिसमें वह कार के पास टक्सीडो में खड़े नजर आते हैंI उन्होंने इसी साल व्हार्टन बिजनेस स्कूल से इकॉनोमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थीI इसके बाद उन्होंने व्यापार जगत में अपना कदम रखाI

AI ने दिखाया ट्रंप का सफर बचपन से राष्ट्रपति बनने तक

Ad

वीडियो आगे बढ़ता है और अब साल 1997 की बात होती हैI जब न्यूयॉर्क में ट्रंप ने अपना इंटरनेशनल होटल खोला थाI इसके बाद 2004 में पॉपुलर शो ‘सैटरडे नाइट लाइव’ में उनकी पहली उपस्थिति दिखाई गई हैI इसी साल ट्रंप ने रियलिटी शो ‘द अप्रेंटिस’ लॉन्च किया थाI ये द़ृश्य ट्रंप के एंटरटेनमेंट और बिजनेस दोनों इंडस्ट्री दोनों में उनके प्रभाव को दर्शाते हैंI

वहीं 2016 में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप को फुल कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने जाते हुए दिखाया गया है वीडियो के आखिर में उन्हें आठ साल बाद फिर से प्रेसिडेंट पद जीतते हुए दिखाया गया हैI

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button