श्री महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर में द्वार उद्घाटन संपन्न

Ad

हैदराबाद, श्री महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर में कनकप्रभाजी म.सा. के सान्निध्य में नव वर्ष पर द्वार उद्घाटन किया गया।
चातुर्मास समिति के उत्तम संकलेचा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, द्वार उद्घाटन का लाभ भंवरीदेवी नेमीचंद संकलेचा रासोली परिवार ने लिया। उसके पश्चात प्रभु के समक्ष लड्डू चढ़ाया गया। गौतम स्वामी और सभी देवी-देवताओं के सम्मुख लड्डू चढ़ाया गया। चैत्यवंदन के पश्चात महावीर भवन में कनकप्रभाजी म.सा. ने गौतम रास का विवेचन सरल शब्दों में किया। म.सा. ने कहा कि गौतम रास रोजाना ब्रह्म मुहुर्त में पढ़ने से जीवन काल में धर्ममयी संस्कारों का बीजारोपण होता है।

गौतम स्वामी का समर्पण भाव महावीर प्रभु के लिए अति उत्तम और गौरवमयी रहा, इसीलिए परमात्मा महावीर के गौतम स्वामी परम शिष्य कहलाये। म.सा. ने कहा कि जो शिष्य नमता है, वही तिरता है। गुरु के प्रति समर्पण एवं निष्ठा भावना से हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है। संघ में दो दिवसीय उपवास का पारणा चातुर्मास व्यवस्था समिति द्वारा तपस्वियों को महावीर भवन में कराया गया।

Ad

यह भी पढ़ें… हैदराबाद में जैन संस्कार विधि दीपावली कार्यशाला

साधार्मिक भक्ति के लाभार्थी मोहिनी देवी भंवरलाल संकलेचा रासोनी परिवार का बहुमान समिति द्वारा रविवार, 26 अत्तूबर को गुरुवर्या की निश्रा में महावीर भवन में किया जाएगा। चातुर्मास संयोजक हस्तीमल हुंडिया एवं ललित कुमार संकलेचा ने सकल संघ को दीपावली एवं नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं। प्रभावना का लाभ जसराज कटारिया संघवी ने लिया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button