नशे में वाहन चलाना आतंकवाद जैसा अपराध : हैदराबाद पुलिस आयुक्त

Ad

हैदराबाद, हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने नशे में गाड़ी चलाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे “आतंकवादी” कृत्य करार दिया है। उन्होंने कहा, “नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी होते हैं और उनकी हरकतें हमारी सड़कों पर किसी आतंकी कृत्य से कम नहीं हैं। कर्नूल बस दुर्घटना, जिसमें 20 निर्दोष लोगों की जान चली गई, सही मायनों में कोई एक्सीडेंट नहीं था। यह एक रोके जा सकने वाला नरसंहार था, जो नशे में धुत बाइक सवार की लापरवाही और गैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार के चलते हुआ।

नशे में गाड़ी चलाने वालों के लिए नहीं होगी कोई नरमी

वीसी सज्जनार ने आगे कहा, “मैं अपने इस बयान पर पूरी तरह कायम हूं कि नशे में गाड़ी चलाने वाले हर मायने में आतंकवादी होते हैं। वे कई जिंदगियां, परिवार और भविष्य बर्बाद करते हैं। ऐसे कृत्य कभी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।” सड़क सुरक्षा पर अपने विभाग के रुख को दोहराते हुए सज्जनार ने कहा, कि हैदराबाद पुलिस नशे में गाड़ी चलाते हुए पाए गए किसी भी शख्स पर कोई दया नहीं दिखाएगी। नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए हर व्यक्ति को कानून की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा। निर्दोष लोगों की जान जोखिम में डालने वालों के लिए कोई नरमी, कोई अपवाद और कोई दया नहीं होगी। अब समय आ गया है कि हम एक समाज के रूप में, नशे में गाड़ी चलाने को एक गलती कहना बंद करें। यह एक ऐसा अपराध है जो जिंदगियां तबाह कर देता है और इसके लिए उचित सजा मिलनी चाहिए।”

Ad
https://twitter.com/SajjanarVC/status/1982348067165884483

बाइक से फैले पेट्रोल की वजह से बस में लगी आग

पुलिस के अनुसार, वेमुरी कावेरी ट्रैवल्स द्वारा संचालित यह बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। इसी दौरान, लक्ष्मीपुरम गांव के 20 साल के पंचला शिव शंकर नामक बाइक सवार और उसका दोस्त एरिस्वामी पास के एक पेट्रोल पंप से अपनी पल्सर मोटरसाइकिल में ₹300 का पेट्रोल भरवाने के बाद 2 बजे तुग्गली लौट रहे थे। पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शिव शंकर शराब के नशे में था। पेट्रोल पंप से निकलने के कुछ ही देर बाद, बाइक सवार ने कंट्रोल खो दिया और सड़क के डिवाइडर से टकरा गया। बस लगभग 2.39 बजे सड़क पर पड़ी बाइक टकरा गई, जिससे निकली चिंगारी और बाइक से फैले पेट्रोल ने आग पकड़ ली।(भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button