मिट्टी का दीया

Ad

कण-कण से बना मिट्टी का दीया।
सब दीयों में पवित्र मिट्टी का दीया।

अथक परिश्रम का खूबसूरत नमूना,
चाक पर घिस-घिस बने मिट्टी का दीया।

कुम्हार बड़े प्रेम से मिट्टी लपेटे,
प्रेम से सरोबार मिट्टी का दीया।

पंचतत्व की मिट्टी से बनकर निकले,
शौर्य, पराम में वृद्धि करे मिट्टी का दीया।

बुराई को जलाकर ख़ाक करे,
सुख-समृद्धि लाए मिट्टी का दीया।
सब दीयों में पवित्र मिट्टी का दीया।

कुटिल ग्रह-चाल के सब दोष मिटा दे,
शनि ग्रह की कृपा दिलाए मिट्टी का दीया।

Ad

घर में मंगल कामना होती नहीं किसको,
मंगल ग्रह प्रतीक, जलायें मिट्टी का दीया।

बिजली की लड़ियों, बिजली के दीये में तेल-बाती कहाँ,
आधुनिक चकाचौंध में न भूलें, मिट्टी का दीया।

दीये की अग्नि अंधकार मिटाए मन का भी
साक्षात अग्नि दर्शन कराए, मिट्टी का दीया।
सब दीयों में पवित्र मिट्टी का दीया।

प्रभु राम के स्वागत में जले, मिट्टी का दीया,
महालक्ष्मी की पूजा में जले, मिट्टी का दीया।

तन के अवसान पे जले, मिट्टी का दीया।
जन्म हो,चाहे मृत्यु, मिट्टी का दीया पवित्र
सुख-दुख में, समभाव से जले मिट्टी का दीया।

चकाचौंध की हवायें, कितनी भी महँगाई हो,
दीपावली पर जलता रहेगा मिट्टी का दीया। सब दीयों में पवित्र मिट्टी का दीया।

-गीता अग्रवाल, हैदराबाद

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button