सीएसआईआर-आईआईसीटी में वाक् प्रतियोगिता आयोजित

Ad

हैदराबाद, सीएसआईआर-आईआईसीटी में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत हिन्दी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शोध छात्रों ने भारतीय भाषाओं को जोड़ती हिन्दी, आधुनिक दौर में टूटता परिवार, आमजन के जीवन में दखल देता स्मार्टफोन, स्वदेशी तकनीक से आत्मनिर्भरता की ओर भारत, शिक्षा में मातृभाषा का महत्व, जो खेलेगा वो खिलेगा समकालीन विषयों पर विचार रखे।

चर्चा के दौरान हिन्दी भारतीय भाषाओं के बीच सेतु के रूप में निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका केंद्र में थी, वहीं विकसित और आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम में स्वदेशी की आवश्यकताओं पर बल दिया गया। संस्थान के वैज्ञानिकों और शोध छात्रों ने इसके लिए अपनी पहलों पर प्रकाश डाला। वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मातृभाषा की शिक्षा में सिफारिश पर चर्चा की गयी। शोधार्थियों ने माना कि विकसित देश का सपना अपनी भाषा और संस्कृति के बिना अधूरा है। निर्णय लेने, हारकर जीतने की विशेषता विकसित करने में खेल की भूमिकाओं पर भी व्यापक चर्चा हुई।

Ad

यह भी पढ़ें… अनुराग विश्वविद्यालय ने एमएसएन लैबोरेटरीज के साथ किया करार

निर्णायक के रूप में केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक (से.नि.) डॉ. वी. वेंकेटेश्वर राव ने प्रतिभागियों की तैयारी और कथ्य रखने के तरीकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में विषयों पर स्वस्थ चर्चा करना बड़ी उपलब्धि है। यह चर्चाएँ यदि हिन्दी में हो रही हैं, तो यह सोने पर सुहागा है। कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी अधिकारी डॉ. सौरभ कुमार के नेतृत्व में किया गया। संचालन आदर्श कुमार, हिन्दी अनुवादक द्वारा किया गया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button