अग्रवाल समाज से युवाओं और बुजुर्गों को जोड़ने पर जोर
हैदराबाद, अग्रवाल समाज तेलंगाना अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि सशक्त समाज और उज्ज्वल भविष्य ही अग्रवाल समाज का लक्ष्य है। इन लक्ष्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सशक्त समाज, उज्ज्वल भविष्य थीम के अंतर्गत भव्य सदस्यता अभियान को प्रतिष्ठित परियोजना के रूप में शुरू किया गया है।
आज यहाँ अग्रवाल समाज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि इस पहल के अंतर्गत समाज के युवाओं और बुजुर्गों को सदस्यता के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। इस अभियान में बद्रीविशाल बंसल और शिवशंकर अग्रवाल को चेयरमैन नियुक्त किया गया।
अनिरुद्ध गुप्ता ने सभी अग्रवाल बंधुओं से अपील की कि वह परिवार के युवाओं और बुजुर्गों को अग्रवाल समाज की सदस्यता से जोड़ें। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति सबकी भागीदारी में है और वरिष्ठ सदस्यों की निष्ठा और सहयोग ने संस्था को शक्ति और पहचान दी है। उन्होंने कहा कि आज समाज नई सदस्यता लेकर इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन नए साथियों के लिए प्रेरणादायक होगा।
यह भी पढ़ें… श्री खेतलाजी भैरूजी का जागरण सम्पन्न
महिलाओं और युवाओं से सदस्यता अभियान में सक्रिय भागीदारी
वरिष्ठों का एक प्रोत्साहन पूर्ण शब्द भी कई नए लोगों को समाज से जोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि देश में प्राकृतिक आपदाओं के समय अग्रवाल समाज तेलंगाना ने हमेशा दिल से सेवा दी है। भविष्य में इन गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए समाज प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज की असली शक्ति मातृशक्ति है। सभी महिलाएँ और बहनें आगे आएँ, सदस्यता लें और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
महिलाओं की भागीदारी के बिना सदस्यता अधूरी है। उनकी जागरूकता, सहयोग और नेतृत्व से ही आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित, संस्कारित और सशक्त वातावरण मिल सकता है। गुप्ता ने कहा कि समाज की प्रगति में सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह आगे आएँ, एकजुट हों और सदस्यता लेकर इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि एकता से शक्ति बढ़ती है और शक्ति से भविष्य का निर्माण होता है। अब समय आ गया है कि हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाए और एक संगठित, प्रगतिशील समाज के निर्माण में योगदान दे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





