मैलारदेवपल्ली में प्लाईवुड की दुकान में आग

Ad

हैदराबाद, साइबराबाद के मैलारदेवपल्ली पुलिस क्षेत्र स्थित प्लाईवुड की दुकान में आग लगने से काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैलारदेवपल्ली मेन रोड स्थित दुकान में लगी आग ने कुछ दी देर में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लियाI
Ad

जिससे दुकान का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही नजदीकी फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस आग शार्ट सर्किट से लगने का अंदेशा जताते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
Ad
