हैदराबाद, जीवन जीने की कला संतों के सानिध्य में बैठने से प्राप्त होती है। जिस दिन संतों के पास से सद्गुण प्राप्त करने के लिए द्रुत गति से कदम उठाना प्रारम्भ हुआ, उसी दिन से जीवन सार्थक होने लगेगा। तभी तो कहा गया है कि संतों का अनुसरण करने से जीवन का कल्याण निश्चित हो जाता है। उक्त उद्गार श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ग्रेटर हैदराबाद के तत्वावधान में काचीगुड़ा स्थित श्री पूनमचंद गांधी जैन स्थानक में चातुर्मासिक धर्म सभा को संबोधित करते हुए श्रमण संघीय राजस्थान वीरांगना साध्वी जयश्रीजी म.सा आदि ठाणा-3 ने व्यक्त किये।
संघ के कार्याध्यक्ष विनोद कीमती द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साध्वी जयश्रीजी म.सा ने कहा कि गुरुओं का ज्ञान सांसारिक सुखों को नहीं अपितु आत्मा का आनंद अनुभव कराता है। गुरु जिस मार्ग पर चलते है वही मार्ग साधक भक्तों को दिग्दर्शन करवाते हैं। उन्हीं गुरुओं की श्रेणी में नाम लिया जाता है 148 वर्ष पूर्व धरती पर जन्म लेने वाले चौथमल जी का, जिनके नाम का स्मरण भक्त श्रद्धा के साथ करते हैं। कर्नाटक गज केसरी गुरु गणेश जन्मोत्सव पंच दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में आज धर्म सभा में गुरु दिवाकर चालीसा का सहजोड़े जाप सम्पन्न हुआ।
संघ की ओर से बरमेचा परिवार का सम्मान किया गया
मुल्तानमल प्रकाश मल बरमेचा परिवार की ओर से लकी ड्रॉ और प्रभावना प्रदान की गई। संघ की ओर से बरमेचा परिवार का बहुमान किया गया। धर्मसभा का संचालन करते हुए संघ के महामंत्री पवन कटारिया ने कहा कि कल 2 नवंबर को गुरु दिवाकर गणेश जन्मोत्सव गुणानुवाद सभा का साध्वीवृंद के सानिध्य में आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही विशेष प्रसंग के तहत ज्योतिषाचार्य उपाध्याय प्रवर कस्तूरचंदजी म.सा, उप प्रवर्तिनी मेवाड़ सिंहनी शांताकंवरजी म.सा, परम सेवाभावी श्यामा कंवरजी म.सा और सेवा विभूति मधुर गायिका समीक्षाश्रीजी म.सा का दीक्षा दिवस भी मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़े: जीवन को सफल बनाता है धर्मका आचरण : जयश्रीजी
सामूहिक एकासन के साथ-साथ 2 सामायिक रखी जाएगी। इस कार्यक्रम में सही समय पर आने वालों को 22 लक्की ड्रॉ रहेंगे। एक सोने की गिन्नी और 10 चांदी के सिक्के प्रदान किये जायेंगे। 11 लक्की ड्रॉ के लाभार्थी परिवार मदनलाल अन्नराज धनराज नवल किशोर बाफना परिवार तिलक नगर और 11 लक्की ड्रॉ के लाभार्थी परिवार श्री जैन दिवाकर संघ त्रयनगर हैं। कार्यक्रम के पश्चात संघ के तत्वावधान में एकासना व गौतम प्रसादी का आयोजन होगा।
