लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया

नई दिल्ली, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक फरार गैंगस्टर की एक साल लंबी तलाश के बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अमेरिकी एजेंसियों के सहयोग से भगोड़े आरोपी लखविंदर कुमार को अमेरिका से भारत लाकर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया है। लखविंदर पर जबरन वसूली, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक भगोड़े गैंगस्टर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम शनिवार को अमेरिका से भारत लेकर आई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लखविंदर कुमार के खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस जारी किया गया था और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाए जाने के बाद हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े : कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर तीसरी बार गोलीबारी
सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि लखविंदर हरियाणा में जबरन वसूली, धमकी, अवैध हथियार रखने और उनका इस्तेमाल करने तथा हत्या के प्रयास से संबंधित कई आपराधिक मामलों में वांछित था। बयान में कहा गया है, सीबीआई ने हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर 26 अक्तूबर, 2024 को इंटरपोल के माध्यम से लखविंदर के खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था। उसे अमेरिका से भारत निर्वासित किया गया और वह 25 अक्तूबर, 2025 को दिल्ली पहुँचा, जहाँ हरियाणा पुलिस की एक टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





