सोना-चांदी के दाम नए शिखर पर, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी

Ad

नई दिल्ली, वैश्विक बाजारों में मजबूती, अमेरिकी शुल्क नीतियों को लेकर अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोना 1,300 रुपये की छलांग लगाकर 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी भी 1,300 रुपये बढ़कर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।

वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और केंद्रीय बैंकों की खरीद का असर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की बढ़ती खरीदारी ने इसकी कीमतों में उछाल लाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी व्यापार नीतियों के कारण भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। इस साल अब तक सोने की कीमतें 11,360 रुपये (14.31%) की वृद्धि दर्ज कर चुकी हैं।

Ad

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की स्थिति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। हाजिर सोना 14.48 डॉलर बढ़कर 2,998.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स सोना वायदा 3,007 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती से सोने की कीमतों में और वृद्धि हो सकती है। निवेशक इस हफ्ते फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक और अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं, जो बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें भारत ने न्यूयॉर्क में यूएनसीएसडब्ल्यू के 69वें सत्र में भागीदारी

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button