ग्राम पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में भी कांग्रेस को बढ़त

हैदराबाद, राज्य भर में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। पहले चरण में अधिक सीटें जीतकर आगे बढ़ने वाले कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार दूसरे चरण में भी अपनी बढ़त जारी रखे हुए हैं। जिलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच व वार्ड पदों पर जीतने वालों में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवार ही अधिक है। कांग्रेस के बाद मुख्य विपक्ष बीआरएस समर्थित उम्मीदवारों ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

राज्यभर में रविवार को ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। कुल 3,911 सरपंच और 29,917 वार्ड पदों के लिए हुए चुनाव में 85.86 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। पहले चरण की तुलना में आज संपन्न दूसरे चरण में 1.58 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। दूसरे चरण के मतदान में कुल 54.40 लाख वोटरों में से 46.70 लाख वोटरों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में भी पुरुष वोटरों की तुलना में महिला वोटरों ने ही अधिक उत्साह से मतदान में भाग लिया।

राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि 26.57 लाख पुरुष वोटरों में से 22.77 लाख वोटरों ने आज अपना मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 27.82 महिला वोटरों में से 23.93 लाख वोटरों ने वोट डाले। यादाद्री भुवनगिरी जिले में सर्वाधिक 91.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि निजामाबाद जिले में सबसे कम 76.71 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक मतदान हुआ और एक घंटे के पश्चात 2 बजे को मतगणना आरंभ हुई। हालांकि जीतने वाले स्वतंत्र उम्मीदवारों से भी बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों द्वारा कम सीटें जीतने से उनको चौथे स्थान से संतुष्ट होना पड़ा है। पंचायत चुनावों के तीसरे व आखिरी चरण का मतदान आगामी बुधवार (17 दिसंबर) को होगा।

यह भी पढ़ें… फोन टैपिंग मामले में सिट के समक्ष हाजिर हुए प्रभाकर राव

नतीजे ग्रामीण राजनीति में बदलाव का संकेत : महेश कुमार गौड़

प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के नतीजे ग्रामीण राजनीति में बदलाव का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने आज राज्य भर में संपन्न पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जबरदस्त जीत पर हर्ष जताया। उन्होंने आज जारी एक बयान में कहा कि ये नतीजे ग्रामीण मतदाताओं में सरकारी शासन के प्रति विश्वास बढ़ने का स्पष्ट सबूत है। उन्होंने बताया कि मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय नेता मिलकर काम करने के कारण ही यह जीत संभव हुई है।

कांग्रेस कल्याण व विकास का समन्वय करते हुए आगे बढ़ रही है। यही कारण है कि कांग्रेस सरकार के शासन पर जनता में विश्वास और बढ़ा है। जनता ने कांग्रेस सरकार के नारे कल्याण, विकास और सामाजिक न्याय के नारे का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और भलाई को केंद्र बनाकर लिये जा रहे निर्णय राज्य में एक नयी राजनीतिक संस्कृति की शुरूआत कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए उठाये जा रहे कदमों में और तेजी लाने के प्रति कटिबद्ध है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button