तेलंगाना में अग्रवाल समाज का भव्य डांडिया उत्सव

Ad

हैदराबाद, अग्रवाल समाज तेलंगाना द्वारा महाराजा अग्रसेनजी की 5149वीं जयंती पर डांडिया उत्सव भव्यता से आयोजित किया गया। जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत डांडिया उत्सव का आयोजन अतिथि कन्वेंशन में किया गया, जिसकी शुरुआत अग्रसेन महाराज के जयकारों से हुई। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना हुई। गणेश वंदना की प्रस्तुति ज्ञानबाग कॉलोनी शाखा के युवाओं द्वारा दी गई।

अग्रवाल समाज तेलंगाना अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि अगले वर्ष हम कोशिश करेंगे कि डांडिया महोत्सव का कार्यक्रम और बड़े प्रांगण में करें। उन्होंने कहा कि एकता में ही बल है। उप सचिव एवं जयंती की मुख्य संयोजिका डॉ. सीमा जैन ने प्रिविलेज कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी समाज से जुड़ें और कार्ड की सुविधाओं का लाभ उठाएँ। डांडिया उत्सव की संयोजिका पूजा गुप्ता ने मंच संचालन किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 4000 लोगों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें… आत्म गौरव भवन में मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

Ad

उत्सव में प्रतियोगिताओं और पुरस्कार वितरण का विवरण

कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गयीं। निर्णायक के रूप में बीना मेहता, डॉ. सुधा जैन, एक्टर लोहित कुमार, डॉ. साई जीवना एवं कृतिका शर्मा की उपस्थिति रही। उप संयोजिका दीपा भालोटिया ने बताया कि डांडिया उत्सव में अति विशिष्ट पुरस्कार रखे गए, जिसमें बेस्ट कपल डांस के लिए फर्स्ट प्राइज यश और पायल को मिला। उन्हें तीन दिन व दो रात का हवाई जहाज का सफर एवं फाइव स्टार होटल में रहने का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

दूसरा पुरस्कार इसी श्रेणी में दीपेश अग्रवाल और दक्षता अग्रवाल को प्राप्त हुआ, जिन्हें 32 इंच का स्मार्ट टीवी दिया गया। उक्त पुरस्कार पूजा गुप्ता द्वारा प्रायोजित किए गए। बेस्ट आउटफिट मेल के लिए मोहित अग्रवाल को फर्स्ट प्राइज स्मार्ट वॉच शिव स्टील, सिकंदराबाद प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य श्रेणियों में भी उनके द्वारा पुरस्कार प्रायोजित किए गए। बेस्ट कंसिस्टेंट फीमेल डांसिंग के लिए दीपिका अग्रवाल को पुरस्कार दिया गया, जिसके प्रायोजक अनुराधा एवं आईशिनी बंसल प्रीटी वूमेन थे।

इसके अतिरिक्त और कई श्रेणियों में उनके द्वारा पुरस्कार प्रायोजित किए गए। लकी ड्रॉ में विजेताओं को चाँदी के सिक्के दिए गए, जिसके प्रायोजक पूजा गुप्ता थीं। कार्यक्रम में एंकरिंग इशिता अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, प्रिशा अग्रवाल, निधि अग्रवाल, ऋषिका अग्रवाल एवं कनक ने की। कार्यक्रम में विभिन्न कमेटी के अंतर्गत अभिषेक अग्रवाल, पूजन अग्रवाल, अजय तुलस्यान, पवन अग्रवाल, धर्मेंद्र, अभिजीत, मुकेश बंसल, रिया केड़िया, मनीषा अजीत सरिया, दीपा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, संगीता जाजोदिया, कविता गोयल, सुशील केड़िया, बबिता अग्रवाल, नमन अग्रवाल, अनीश अग्रवाल, तनीषा अग्रवाल, तनुश्री अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, ऋषिक अग्रवाल व अन्य शामिल थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button