उच्च न्यायालय के नये भवन का किया गया भूमि पूजन

Ad

हैदराबाद, तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने आज रंगारेड्डी ज़िले के बुदवेल में 100 एकड़ भूमि पर उच्च न्यायालय के नए भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के नए भवन हेतु 100 एकड़ भूमि आवंटित करते हुए भवन निर्माण के लिए 1,550 करोड़ रुपये मंजूर किए।

आवंटित भूमि पर डीईसी इफ्रा स्ट्रक्चर एण्ड प्रॉजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भवन निर्माण किया जा रहा है। आज सुबह मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस पी. श्याम कौशी, जस्टिस के. लक्ष्मण, जस्टिस बी. विजयसेन रेड्डी, महाधिवक्ता ए. सुदर्शन रेड्डी, कंपनी के प्रबंध-निदेशक अनिरुद्ध गुप्ता, बार असोसिएशन के अध्यक्ष जगन व अन्य अतिथि उपस्थित थे।  

Ad

यह भी पढ़ें… ग्रुप-1 पर एकल न्यायाधीश के फैसले पर रोक

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button