सूर्य गोचर से बनेगा गुरु आदित्य योग (ज्योतिष)

Ad

सूर्य का गोचर आर्द्रा नक्षत्र में होने जा रहा है। इस दौरान सूर्य मिथुन राशि में रहेंगे। सूर्य को गुरु का साथ मिलेगा, क्योंकि इस समय गुरु भी मिथुन राशि में विराजमान हैं। ऐसे में दोनों ग्रह मिलकर गुरुआदित्य योग का निर्माण करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के आर्द्रा नक्षत्र में गोचर को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। यह समय भारत के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस अवधि में धरती रजस्वला होती है। इसीलिए खेती आदि का काम नहीं किया जाता है। इस समय से मानसून का आरंभ भी माना जाता है।

यह भी पढ़ें: रोगनाशक है योगिनी एकादशी व्रत

Ad

सूर्य 22 जून, रविवार को आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे।

सूर्य 22 जून, रविवार की सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 6 जुलाई, रविवार की सुबह 5 बजकर 47 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान सूर्य आर्द्रा नक्षत्र का प्रथम चरण 22 जून से 25 जून तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में इस समय को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस समय धरती रजस्वला होती है। इस दौरान भूमि की जुताई और खेती का काम नहीं किया जाता है। इन दिनों अच्छी खेती के लिए धरती के साथ अन्य देवी-देवताओं की विशेष पूजा की जाती है। सूर्य इस दौरान मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे, जहां उन्हें गुरु का साथ भी मिल रहा है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button