गुरु वाणी में भरा होता है अमृत : राजश्रीजी

Ad

हैदराबाद, प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर मौत अपना जाल बिछाए रहती है। यह मत भूलना कि काल किसी पर दया और रहम करेगा। धर्म कार्यों और आत्मा के चिंतन में हम भले ही तरह-तरह के बहाने करके अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार लें, परन्तु काल के समक्ष कोई बहाने नहीं चल पाते। अपने इस दुर्लभ मानव जीवन की वास्तविक कमाई के लिए निद्रा त्यागें और अपने पर निहारने का प्रयास करें, जिस कारण क्या कर रहा हूँ उसका वास्तविक बोध हो सके।

उक्त उद्गार श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ग्रेटर हैदराबाद के तत्वावधान में काचीगुड़ा स्थित श्री पूनमचंद गांधी जैन स्थानक में चातुर्मासिक धर्म सभा को संबोधित करते हुए साध्वी जयश्रीजी म.सा. आदि ठाणा-3 ने व्यक्त किये। म.सा. ने कहा कि अपना समय दूसरे की बुराई व अवगुण देखने में न लगाएँ, बल्कि स्वयं का निरीक्षण व परीक्षण करने में लगाएँगे, तो आत्मा से परमात्मा का स्वरूप दिखाई देने लगेगा।

यह भी पढ़ें… सुंदर तन व अमूल्य भव बार-बार नहीं मिलता : साध्वी जयश्रीजी

Ad

साधना, धर्म और 1008 शालीभद्र लक्ष्मी जाप की तैयारी

संघ के कार्यध्यक्ष विनोद कीमती द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साध्वीश्री ने कहा कि जो हमें दुर्लभ मानव भव मिला है, उसे धर्म, ध्यान, तप, साधना के जरिए सार्थक करने में लगाना चाहिए। व्यर्थ की बातों व विवादों में न पड़कर धर्म ध्यान का सहारा लेकर ही हम जीवन को सार्थक बना सकते हैं।

साध्वी राजश्रीजी म.सा. ने कहा कि जीवन को सद्गुणी बनाने के लिए सद्गुरुओं के सान्निध्य में उनकी वाणी को हृदयगत करें, तभी धार्मिक ज्ञान आत्मा में प्रकाश कर पाएगा, क्योंकि गुरुओं की वाणी में अमृत भरा होता है। साध्वी समीक्षाश्रीजी ने गीतिका के माध्यम से जीवन से जुड़े प्रसंगों की महिमा व गरिमा को दर्शाया।

संघ के महामंत्री पवन कटारिया ने धर्म सभा का संचालन करते हुए बताया कि आगामी 5 अत्तूबर को भाग्यनगर गौशाला में आयोजित होने वाले भव्य 1008 शालीभद्र लक्ष्मी जाप कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श करते हुए संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम के प्रधान संयोजक, संयोजक व सहयोगी मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक की। आज के नवकार महामंत्र जाप के लाभार्थी पुखराज राजेंद्र कुमार महेंद्र कुमार कामदार परिवार हैं। 43वें जैन धार्मिक शिक्षण संस्कार शिविर के तीसरे दिन बच्चों ने जीवन को धर्म व संस्कार से जोड़ा। धर्म सभा में चित्तौड़गढ़ से पधारे सुजानमल भड़कत्या का संघ की ओर से बहुमान किया गया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button