जूनियर चयन में आयु अनियमितताओं से एक और विवाद में घिरा एचसीए


हैदराबाद, विवादों में बने रहना शायद हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) की नियती बन चुकी है। आए दिन कोई न कोई विवाद एचसीए को चर्चा में बनाए रखता है। एक विवाद थमा नहीं कि एचसीए में नया विवाद उभरकर आता है। इसी क्रम में एचसीए में एक और विवाद उफान पर है, जिसमें जूनियर खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया विशेषकर उनकी आयु को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके पूर्व बीसीसीआई द्वारा जूनियर खिलाड़ियों की आयु को लेकर कार्रवाई करने के बावजूद एचसीए फिर से अपने अड़ियल रवैये के चलते जूनियर खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ करता नजर आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिनिरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन तेलंगाना के चेयरमैन अनिल कुमार ईरावर्ती ने जूनियर खिलाड़ियों के चयन को लेकर राचकोंडा पुलिस आयुक्त जी. सुधीर बाबू से लिखित रूप में शिकायत की। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि अंडर-19 वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम के चयन में काफी अनियमितताएँ बरती गई हैं। कई खिलाड़ियों के निर्धारित आयु से अधिक के होने पर भी उन्हें फर्जी आयु प्रमाण-पत्र के जरिए कम आयु करार देते हुए टीम में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें… भारत-पाक जूनियर्स हॉकी टीम ने मिलाया हाथ
इस कारण योग्य खिलाड़ियों के साथ घोर अन्याय हो रहा है। उन्होंने बताया कि जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष सुदीप त्यागी, जो स्वयं एक निजी क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षक के रूप में कार्य करते हुए यहाँ का भी अध्यक्ष का पद्भार संभाल रहे हैं, जिससे हितों का टकराव होने की संभावना है। उन्होंने आरोप लगाया कि जान-बूझकर त्यागी ने जिस अकादमी में वह कोचिंग दे रहे हैं, वहाँ के कुछ खिलाड़ियों का टीम में चयन किया। उन्होंने इस चयन प्रक्रिया की विस्तृत जाँच करवाने की माँग की, जिससे अनियमिता और धांधलियों का खुलासा हो सके। (सी. सुधाकर)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
