असम में छह करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य के कछार जिले में छह करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कछार जिला: ₹6.22 करोड़ की हेरोइन की खेप रोकी गयी”

शर्मा ने सोशल मीडिया पर शनिवार देर शाम एक पोस्ट में कहा, ‘‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर ढोलाई थाना क्षेत्र के सप्तग्राम इलाके में कछार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ रोधी अभियान शुरू किया गया।’’

Ad

शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान 6.22 करोड़ रुपये मूल्य की 1.22 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। शर्मा ने कहा, ‘‘इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असम पुलिस को बधाई।’’

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button