हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में लापता हुई कनाडाई पैराग्लाइडर सुरक्षित मिली


धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धौलाधार पर्वतमाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान लापता हुई 27 वर्षीय कनाडाई महिला का पता चल गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी। मेगन एलिजाबेथ रॉबर्ट्स पैराग्लाइडिंग कर रही थीं, तभी उनका ग्लाइडर विमान पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रॉबर्ट्स ने शनिवार को बीर-बिलिंग से अकेले उड़ान भरी थी। उनके द्वारा सैटेलाइट फोन से भेजे गए निर्देशांकों के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि एक टीम पैदल ही 13,000 फीट की ऊंचाई पर उस जगह पर पहुंच गई हैस जहां दुर्घटना के बाद पैराग्लाइडर गिरा था।

यह भी पढ़े: लापता बच्चों की तलाश के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाने के निर्देश
बैजनाथ के उप-प्रभागीय न्यायाधीश (एसडीएम) संकल्प गौतम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बादलों के कारण हेलीकॉप्टर वहां उतर नहीं पा रहा है, इसलिए पैराग्लाइडर को वहां से 10,000 फुट की ऊंचाई पर लाया जा रहा है, जहां से उसे हवाई मार्ग से नीचे लाया जाएगा। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (बीपीए) और स्थानीय प्रशासन के नेतृत्व में अभियान अभी भी जारी है। रॉबर्ट्स की तलाश के लिए रविवार को एक निजी हेलिकॉप्टर ने चार उड़ान भरी थीं। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
