प्राइम वॉलीबाल लीग में हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने गोवा गार्डियन्स को 3-1 हराया

Ad

हैदराबाद, मेजबान हैदराबाद ब्लैक हॉक्स टीम ने गोवा गार्डियन्स को 3-1 से प्राइम वॉलीबाल लीग मैच में हराया। यहाँ गच्ची बावली स्थित जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में जारी लीग के मैच में मेजबान हैदराबाद ने गोवा को 15-13, 20-18, 15-17, 15-09 से हराया।

हैदराबाद की टीम ने पहले दो सेटों में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए समय-समय पर विपक्षी खेमे पर स्मैशसेस लगाकर दोनों सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में गोवा की टीम ने वापसी करते हुए रणनीति अनुसार खेलकर सेट जीता। हैदराबाद की टीम ने 2-1 से बढ़त बनाकर चौथे सेट में अपने सारे अनुभव को झोंकते हुए उम्दा ब्लॉकिंग कर अंक बचाते हुए दूसरी ओर अटैकरों ने अटैक कर अंक बटोरने के साथ सेट एवं मैच अपने वश में कर लिया।

Ad

यह भी पढ़ें… प्राइम वॉलीबाल लीग में मुंबई ने कोच्चि को दी मात

हालाँकि गोवा की टीम को तालमेल के अभाव के चलते गेंद को बार-बार कोर्ट के बाहर पहुँचाने की गलतियाँ कर मैच हारने का खामियाजा भुगता। (सी. सुधाकर)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button