हैदराबाद : स्कूल के निकट पानी के सम्प में डूबा बालक


हैदराबाद, हैदराबाद में लापरवाही एक बार फिर मासूम की जान पर भारी पड़ी। स्कूल के पास बने खुले पानी के गड्ढे में गिरकर एक 4 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजन उसे खोजते रहे, लेकिन जब वह मिला तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गच्चीबावली पुलिस थानांतर्गत आंगनवाड़ी स्कूल के निकट पानी के गड्ढे में गिरने की वजह से 4 वर्षीय बालक डूब कर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नानकरामगुड़ा में रहने वाला निखिल तेजा (4) घर के निकट ही आंगनवाडी स्कूल गया था। वह दोपहर तक घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने आंगनवाड़ी केंद्र जाकर पूछताछ की।

यह भी पढ़े: सम्प में डूबा बालक: जांच जारी
आंगनवाड़ी प्रबंधन द्वारा बच्चे के बाहर खेलने के बाद घर जाने की जानकारी दी गई, आसपास बालक की तलाश की गई। इस दौरान, स्कूल के निकट ही एक खुले गड्ढे में बालक का शव तैरता पाया गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
