हैदराबाद साइबर क्राइम : हिटिरो फिरौती मामले में दो पुलिस हिरासत में
हैदराबाद, साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए साइबराबाद पुलिस ने मंगलवार को दो बड़े मामलों में निर्णायक कार्रवाई की। जहां एक ओर हिटिरो ग्रुप ऑफ कंपनिज़ को गोपनीय जानकारी लीक करने की धमकी देकर 250 मिलियन डॉलर की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरी ओर तेलुगु राज्यों में सनसनी मचाने वाले आईबोम्मा पायरेसी रैकेट के मास्टरमाइंड इम्मादी रवि को अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
हिटिरो कंपनी को धमकी देकर फिरौती मांगने वाले दो आरोपी पकड़े गए
साइबराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने आंध्र प्रदेश के वाई. जेस्सी सुदर्शन और जी. मणिकण्ठा को गिरफ्तार किया, जिन्होंने खुद को यूएसएफडीए अधिकारी बताकर कंपनी से 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रंगदारी मांगी थी। आरोपियों ने फर्जी ईमेल से धमकी दी थी कि भुगतान न करने पर कथित संवेदनशील जानकारी यूएसएफडीए को भेजकर कंपनी को भारी नुकसान पहुंचाया जाएगा। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
आईबोम्मा पायरेसी रैकेट का सरगना इम्मादी रवि हिरासत में
नामपल्ली अपराध न्यायालय ने आईबोम्मा प्लेटफॉर्म का संचालन करने वाले इम्मादी रवि को पांच दिन की पुलिस हिरासत में देने के आदेश दिए। आरोपी नई फिल्मों और ओटीटी कंटेंट की पायरेसी कर फिल्म उद्योग को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहा था। कुकटपल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए रवि के अपार्टमेंट से पुलिस ने 3 करोड़ रुपये नगद, कई हार्ड डिस्क, कंप्यूटर और मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपी पिछले सात सालों से आईबोम्मा, बप्पम, आई विन और अन्य वेबसाइटों के जरिए पायरेटेड कंटेंट उपलब्ध करा रहा था। पुलिस अब उससे नेटवर्क और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़े– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पूर्वोत्तर के दौरे पर
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





