हैदराबाद : शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में चारमीनार से निकली साइकिल रैली

हैदराबाद, दक्षिण जोन पुलिस ने पुलिस संस्मरण सप्ताह के तहत शहीद पुलिसकर्मियों की याद में चारमीनार से साइकिल रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था। चारमीनार स्थित श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर के पास से दक्षिण जोन की डीसीपी स्नेहा मेहरा ने झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।

यह रैली ऐतिहासिक चारमीनार से शुरू होकर कुली कुतुब शाह स्टेडियम तक निकाली गई जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसीपी स्नेहा मेहरा ने कहा कि आज का दिन उन वीरों को याद करने का है जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। पुलिस विभाग हमेशा अपने शहीद कर्मियों की स्मृति और विरासत का सम्मान करता रहेगा।

यह भी पढ़े: शहीदों पुलिस कर्मियों का बलिदान अविस्मरणीय : सुधीर बाबू

अवसर पर ट्रैफिक विभाग के डीसीपी आर. वेंकटेश्वरलु, चारमीनार के एसीपी पी. चंद्रशेखर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





